Main fundraiser photo

Please help Sunil Kumar’s Family.

Donation protected
Hi, my name is Pardeep Kumar, I am fundraising for my brother in law (Sunil Kumar) who died in Bosnia

“Europe मे एक रोड युवक की मृत्यु”
इस भाई का नाम सुनील कुमार है
यह गाँव घोलपुरा ज़िला करनाल के निवासी हैं, भाई ने कुछ दिन पहले ही Europe की Donkey मारी थी
भाई Bosinia तक पहुँच गए थे
लेकिन उसके बाद घर वालो के पास फोन आया की सुनील हस्पताल मे है
कुछ दिन बाद पता लगा कि भाई का निधन हो गया
जब हमारे समाज के युवा साथी हस्पताल मे गए तो उन्हें पता लगा कि इसकी मृत्यु “निमुनिया” की वजह से हुई
डॉक्टर ने यह भी बताया कि सुनील को सड़क से लवारीस हलात में पाया गया था
उसकी नाक की हड्डी भी टूटी हुई थी
परिवार वालों का श़क Agent पर है और उन्होंने FIR भी करवा दी है
सुनील के पास जो भी ज़मीन थी वह उसे बेच कर गया था ् पिता जी विकलांग है और एक लड़का है
भाई का परिवार विकट स्थिति से गुजर रहा है
Bosinya मे Indian Ambassy ना होने के कारण भाई के अंतिम संस्कार मे भी परेशानी आ रही हैं
समाज को इन मुश्किल हलातो में परिवार का साथ देना चाहिए
#AIR_रोड_समाज
#All_India_Radio_रोड_समाज
Donate

Donations 

    Donate

    Organiser

    Pardeep Kumar
    Organiser
    Riverside, CA

    Your easy, powerful and trusted home for help

    • Easy

      Donate quickly and easily

    • Powerful

      Send help directly to the people and causes you care about

    • Trusted

      Your donation is protected by the GoFundMe Giving Guarantee