
Arun and Vishal
Donation protected
आप सभी भाइयो को अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जा रहा है के हमारे छोटे भाई अरुण और विशाल की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी है । अरुण और विशाल केवल 22 और 23 वर्ष के थे और एक - दो साल पहले ही USA में आये थे। विशाल Haryana के कौर गाँव का निवासी था मगर बचपन से सिरसल गाँव में ही पला बड़ा था और अपने पिताजी का इकलौता बेटा था, अरुण सिरसल गाँव का निवासी था और 8 महीने पहले ही USA में आया था। दोनों भाइयों की आर्थिक स्थिति कमजोर है । आप सभी भाइयों से निवेदन है के जीतना भी हो सके इन दोनों भाइयों के परिवार की मदद करे।
भगवान दोनों परिवारों को दुःख सेहन करने की हिम्मत दे।
ॐ शांति
Organizer
Pardeep Kumar
Organizer
Antelope, CA